नेपाल से अवैध रूप में लाए मवेशियों के साथ एक तस्कर हिरासत में

खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल 19वीं वाहिनी की सीमा चौकी टावलवीटा की त्वरित कार्यवाही दल द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सियालडांगा चौक के पास भारत – नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 108 से 03 किलोमीटर की दूरी (भारत की ओर) पर नेपाल से अवैध रूप में लाए 06 मवेशियों के साथ एक तस्कर को वाहन (टाटा मैजिक) नंबर डब्लूबी -91 1251 सहित गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार तस्कर आसिफ उर्फ़ अजमल जिला- किशनगंज का रहने वाला है,। जब्त मवेशियों को अवैध रूप से नेपाल से लाया गया था । सभी आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत अपराधी को मवेशियों के साथ कुर्लिकोट थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें