live aap news : मालदा जिला स्तर पर प्राइमरी टेट क्वालिफाइड ट्रेंड नॉट इनक्लूड एकता मंच के आह्वान पर आज नौकरी की मांग को लेकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व भी ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है।
राज्यभर में मालदा जिले के अलावा मुर्शिदाबाद, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और बीरभूम के क्षेत्रों में नौकरी की मांग के साथ ने मालदा कस्बे में रैली निकाला।जुलूस सोमवार सुबह करीब 11 बजे मालदा कस्बे के वृंदावन मैदान से शुरू हुआ। जिसमें सैकड़ों टीईटी सदस्य नौकरी की मांगवालों ने बैनर और तख्तियां लेकर जुलूस में हिस्सा लिया।जुलूस शहर का मुख्य मार्गों से होते हुए प्रशासनिक कार्यालय परिसर में पहुंचा।वहां उन्होंने अपने मांग पत्र सौंपे।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया था और आश्वासन दिया गया था कि अविलंब टीईटी पास को नौकरी दी जाएगी। लेकिन 2014 में टीईटी पास किए लोगों को आश्वासन के वावजूद आज तक नौकरी नहीं मिल पाया हैं।आज पुनः त्वरित नौकरियों की मांग के साथ यह प्रतिनियुक्ति कार्यक्रम है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें