खोरीबाड़ी । खोरीबाड़ी युवा संप्रदाय के 56वें दुर्गा पूजा के मद्देनजर गुरुवार को विधिवत खूंटी पुजा के माध्यम से दुर्गा पूजा के पंडाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है । उल्लेखनीय है की युवा संप्रदाय द्वारा प्रत्येक वर्ष आकर्षक पूजा पंडाल तैयार करता है। इस अवसर पर युवा संप्रदाय के बादल चंद्र सरकार, रतन राय, प्रदीप बर्मन, गणेश देवनाथ, देवव्रत सिन्हा, बिमल दत्त सहित अन्य लोग उपस्थित थे । विशेष जानकारी देते हुए युवा संप्रदाय के सचिव रतन राय ने बताया प्रत्येक वर्ष आकर्षक व भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया जाता है। 56वें वर्ष के अवसर पर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के इटहरी में स्थित श्रीकृष्ण मंदिर के रूप में पूजा पंडाल बनाया जाएगा। पूजा पंडाल बनाने में प्लाईवुड व फाईबर सहित अन्य सामाग्री का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी दुर्गोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बताया की पूजा के दौरान बंगाल के विभिन्न इलाकों के अलावे सीमावर्ती बिहार व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से काफी संख्या में श्रधालुओं पहुंचते हैं।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें