खोरीबाड़ी । पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से सीमावर्ती गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के तहत गलगलिया रेलवे स्टेशन, गलगलिया बाजार एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । इस अवसर पर गलगलिया थाना के थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान को पूर्ण रूप से लागू करने एवं कोविड महामारी के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, गलगलिया बाजार एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान का चलाया गया । साथ ही लोगों को साफ़ – सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया एवं कोविड महामारी को देखते हुए लोगों से मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया गया । उन्होंने स्थानीय लोगों से परिवेश को साफ सफाई रखने का अपील किया । उन्होने बताया यह सफाई अभियान प्रत्येक रविवार को चलाया जाएगा । वहीं भातगांव मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह ने गलगलिया थाना के जवानों द्वारा चलाया गया सफाई अभियान स्वस्थ्य वातावरण निर्माण हेतु काफी सराहनीय कदम बताते हुए आभार व्यक्त किया । अभियान में सीमावर्ती गलगलिया थाना के थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला के अलावे एएसआई राकेश मिश्रा, मेघनाथ चौधरी, रंजीत पासवान, पृथ्वी कुमार, मुखिया प्रतिनिधि ब्रिज मोहन सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोज कुमार गिरी आदि ने अपना योगदान दिया ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें