पश्चिमबंग बस्ती उन्नयन समिति के द्वारा विभिन्न मांगों के समर्थन में बुधवार को नगर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा

सिलीगुड़ी । पश्चिमबंग बस्ती उन्नयन समिति के द्वारा सिलीगुड़ी नगर निगम अभियान के तहत सिलीगुड़ी नगर निगम व महकुमा परिषद की चुनाव कराने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में बुधवार को नगर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा । साथ ही समिति की ओर से रैली का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर दार्जिलिंग जिला बस्ती उन्नयन समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह, काजल पाल, बस्ती उन्नयन राज्य समिति के अध्यक्ष अशोक भट्टाचार्य, नूरुल इस्लाम, समन पाठक, जॉय चक्रवर्ती, पुलक सेनगुप्ता और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे । उल्लेखनीय है की शहर के झुग्गी झोपड़ी इलाके के निवासियों ने नगर निगम सेवाओं से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर नगर निगम अभियान की शुरुआत की है । कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में एक रैली निकाली गई । यह रैली हिलकार्ट रोड स्थित अनिल विश्वास भवन से शुरू होकर नगरनिगम पहुंची । हालांकि , नगर निगम में प्रवेश करने से पहले ही पुलिस ने रैली को रोक दी । पुलिस की बाधा के कारण अशोक भट्टाचार्य और अन्य कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया । बाद में 10 लोगों के एक प्रतिनिधि दल ने अपनी मांगों के समर्थन में नगर कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें