Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

पाकुड़ रेलवे के शॉर्ट नोटिस पर मचा बवाल, मंदिर के हवन कुंड को तोड़ने का नोटिस रेलवे द्वारा

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

पाकुड़। रेल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट आई ओ डब्ल्यू (पूर्व रेलवे डिपार्टमेंट) के शॉर्ट टाइम नोटिस पर रेलवे ने पाकुड मंदिर परिसर में श्री संकट मोचन महावीर मंदिर के प्रवेश द्वार ,हवन कुंड और बने नए पिलर को तोड़ने का नोटिस दिया गया,जिसको लेकर पाकुड़ के हिंदुओं को दिल में आघात पहुंचा है,कल रात से हिंदू संगठन के लोग आपस में लामबंद होने लगे,आज सुबह से ही हिंदू धर्मावलंबियों का तांता लगने लगा पाकुड़ स्टेशन मे और जय श्री राम का नारा जोरों शोरों से लगने लगा हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ हो गया। उपस्थित सभी लोगों का रेल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखते ही बन रहा था सभी ने एक स्वर में रेल प्रशासन मुर्दाबाद,आयओडब्ल्यू ,पाकुड़ मुर्दाबाद,एईएन रामपुरहाट मुर्दाबाद,डीईएन फोर हावड़ा मुर्दाबाद, रेल प्रशासन हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ बंद करो के नारे लगाए। पाकुड़ प्रशासन,आरपीएफ,जीआरपी सुबह से मुस्तैद खड़े नजर आ रहे थे, मौके पर पाकुड़ एसडीएम हरिवंश पंडित, डीएसपी पाकुड़ बैधनाथ प्रसाद,अंचल निरक्षक देवकांत सिंह और नगर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंचे,एसडीएम हरिवंश पंडित ने इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट रेल पाकुड़ के जेई परितोष से मंदिर संबंधित बातचीत की,सुरु मैं तो जेई परितोष के द्वारा कोई भी नोटिस इश्यू होने की बात से इंकार किया,लेकिन बाद में एसडीएम पाकुड़ के दवाब पर जेई परितोष ने स्वीकारा और अभी कुछ करने से इंकार किया।एसडीएम हरिवंश पंडित पाकुड़ ने जेई परितोष को बताया की पाकुड़ एडमिनिस्ट्रेशन और पाकुड़ की जनता को भरोसा मैं लेकर मीटिंग कर बातचीत के माध्यम से ही समस्या का हल करने को कहा,मंदिर संबंधित कोई भी बात पाकुड़ प्रशासन को सूचित किया जाय,एसडीएम पाकुड़ ने कहा की आप कुछ भी पाकुड़ प्रशासन के सूचित किए बिना नही कर सकते।
मौके पर सत्य सनातन संस्था के राजेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में युवा हिंदू सनातनी ।मौजूद थे

पाकुड़ एसडीएम ने आज मंदिर के मामले के देखते हुए आईओडब्लू को एक नोटिस जारी किया है, जनहित में IOW पाकुड़ प्रशासन और जनता के साथ आपसी संवाद कर ही समस्या का हल करे

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement