No Comments

पानीघाटा टी गार्डेन से अजगर तथा 11 नंबर से करीब 14 फिट लंबा अजगर विषैला सांप बरामद

Live aap news : नक्सलबाड़ी। सोमवार को कदमामोड़ पानीघाटा टी गार्डेन से अजगर तथा 11 नंबर से एक विषैला सांप बरामद किया गया । मिली जानकारी अनुसार पानीघाटा टी गार्डेन में एक अजगर देखा गया । इसकी सूचना पानीघाटा वन विभाग को दिया गया । वन विभाग कर्मी सूचना पाकर मौके पर पहुंच करीब 14 फिट लंबा अजगर बरामद किया । वहीं दूसरी ओर पानीघाटा 11 नंबर स्थित घर से एक विषैला सांप बरामद किया गया । बरामद साँपो का स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात उचित स्थानों में छोड़ दिया जाएगा । वहीं सांपों को देखने के लिए काफी संख्या में लोग इक्कठा हो गया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें