नक्सलबाड़ी : डेंगू व वायरल फीवर के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर पानीघाटा पुलिस पोस्ट की ओर आज विभिन्न इलाकों की साफ सफाई सहित दवाई का छिड़काव कर लोगों को जागरूक किया गया । विशेष जानकारी देते हुए पानीघाटा पुलिस पोस्ट ओसी सुप्रकास सरकार ने बताया इलाकों में डेंगू व सिजिनल फीवर का अत्यधिक प्रकोप है । कई लोग सहित कुछ सिविक वॉलेंटियर्स भी इसके चपेट में है । इसको देखते हुए आज पुलिस पोस्ट के द्वारा विभिन्न इलाकों में साफ सफाई किया गया । साथ ही ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया । वहीं लोगों को जागरूक करते हुए अपने आस पास के क्षेत्रों को साफ सफाई रखने, पानी जमा नहीं होने दे तथा ब्लीचिंग पावडर का प्रयोग करने को लेकर आह्वान किया गया ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें