पानीघाटा व दुधिया क्षेत्र में 100 किलोमीटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया

live aap news : खोरीबाड़ी। आठवीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय खपरैल, समवाय बारामनिराम्जोत एवं लोहागढ़ द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत माटीगारा, सालबारी, न्यू चूमटा, डीपीएस मोड़, सुकना मिलिट्री स्टेशन, नक्सलबारी, बागडोगरा, बेन्ग्दुबी, कदमा मोड़, बेलगाछी, पानीघाटा व दुधिया क्षेत्र में 100 किलोमीटर साइकिल रैली का आयोजन किया जिसमें श्री योगेश कुमार सैनी उप कमांडेंट, श्री पप्पू चकमा उप कमांडेंट, श्री राजू यादव उप कमांडेंट, श्री सुखबीर सिंह सहायक कमांडेंट व वाहिनी के 100 कार्मिकों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया | इस मौके पर 8 वीं वाहिनी द्वारा 600 राष्ट्रीय ध्वज का वितरण भी किया व वाहिनी की पब्लिसिटी वैन द्वारा लोगों को आज़ादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा के बारे में जागरूक किया गया | इसके अलावा 8वीं वाहिनी के समवाय बागखोरे के कार्यक्षेत्र के मिरिक उच्च विद्यालय में झंडा वितरण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें