खोरीबाड़ी । खोरीबाड़ी थाना अन्तर्गत पानीटंकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर पानीटंकी इलाके से भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन के साथ दो महिलाओं को ग्रिफ्तार किया है । गिरफ्तार महिलाओं का नाम मीना पोद्दार (25) तथा मोना सहनी (28) खोरीबाड़ी थाना अन्तर्गत गौरसिंह जोत का बताया गया । मिली जानकारी अनुसार पानीटंकी इलाके में काफी मात्रा में नशीली पदार्थ होने की सूचना मिली । मद्देनजर पानीटंकी पुलिस द्वारा अभियान चलाकर पानीटंकी इलाके में बिक्री करने की फिराक में आए महिलाओं की तलाशी लिया गया । तलाशी के क्रम में उक्त महिलाओं के पास से काफी मात्रा में नशीली इंजेक्शन बरामद किया गया । बरामद इंजेक्शन में 100 पीस लुपीजेसीक इंजेक्शन, 100 पीस डायजेपाम इंजेक्शन तथा 100 पीस फेनारगन इंजेक्शन पाया गया । इसके बाद बरामद इंजेक्शन को जब्त करते हुए दोनों महिलाओं को भी ग्रिफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा ग्रिफ्तार महिलाओं व जब्त नशीली इंजेक्शन के साथ खोरीबाड़ी थाना लाया गया । पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाई करते हुए ग्रिफ्तार दोनों महिलाओं के खिलाप खोरीबाड़ी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें