खोरीबाड़ी। नेपाल से निर्धारित सीमा से अधिक रुपए लाने के आरोप में भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के पानीटंकी बी कंपनी के बीआईटी कर्मियों ने पानीटंकी पोस्ट पर चेकिंग के दौरान दो अलग अलग कार्यवाई में चार लोगों को हिरासत में लिया है । एसएसबी द्वारा आगे की कार्यवाई करते हुए जब्त रुपए के साथ हिरासत में लिए व्यक्तियों को पानीटंकी कस्टम के हवाले कर दिया । मिली जानकारी अनुसार पानीटंकी एसएसबी पोस्ट पर तैनात बीआईटी कर्मियों द्वारा नेपाल से आए दो व्यक्तियों की तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान दो व्यक्तियों के पास से तीन लाख छिहत्तर हजा़र भारतीय मुद्रा बरामद की गई । वहीं दूसरी कार्यवाई में नेपाल से आए दो व्यक्तियों के पास से दो लाख भारतीय मुद्रा बरामद किया गया । मद्देनजर नेपाल से निर्धारित से अधिक रुपए लाने के आरोप में बरामद रुपए को जब्त कर लिया गया । इसके साथ चार लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया । एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त रुपए के साथ हिरासत में लिए व्यक्तियों को पानीटंकी कस्टम को सौंप दिया ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें