पानीटंकी बस स्टैंड में एक अज्ञात वृद्ध का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई

Live aap news : खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत भारत नेपाल सीमा से सटे पानीटंकी बस स्टैंड में एक अज्ञात वृद्ध का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई । मिली जानकारी अनुसार शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने उक्त शव को देखा । इसके बाद घटना की जानकारी पानीटंकी पुलिस चौकी को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। इसके अग्रिम कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया। स्थानीय निवासी कुमार छेत्री ने बताया कि यह उक्त व्यक्ति को इलाके में पूर्व में देखा गया था । हालांकि, खबर लिखे जाने तक मृतक का घर या नाम का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें