पानीटंकी बीओपी के बीआईटी कर्मियों ने संदिग्ध अफीम के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

live aap news: खोरीबाड़ी। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन अन्तर्गत पानीटंकी बीओपी के बीआईटी कर्मियों ने संदिग्ध अफीम के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए व्यक्ति कमल बर्मन (34) चरना जोत खोरीबाड़ी का बताया गया । हिरासत में लिए व्यक्ति को आवश्यक कार्यवाई पश्चात खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया गया । मिली जानकारी अनुसार एसएसबी बीआईटी कर्मियों ने दैनिक चेकिंग के क्रम में भारत नेपाल सीमा के पानीटंकी पोस्ट पर संदेह होने पर एक व्यक्ति को रोककर तलाशी लिया । तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के पास से 40 ग्राम संदिग्ध अफीम बरामद किया गया । मद्देनजर बरामद संदिग्ध अफीम को जब्त करते हुए व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया । एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त संदिग्ध अफीम के साथ हिरासत में लिए व्यक्ति को खोरीबाड़ी थाना के हवाले कर दिया । वहीं खोरीबाड़ी थाना पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें