पानीटंकी में ट्रैफिक सीसीटीवी कैमरा निगरानी कक्ष का उद्घाटन

खोरीबाड़ी। यातायात उल्लंघन का पता लगाने और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम में क्षेत्र की बेहतर निगरानी के लिए भारत-नेपाल सीमा के पास पानीटंकी में बुधवार को ट्रैफिक सीसीटीवी कैमरा निगरानी कक्ष का उद्घाटन किया गया। उक्त ट्रैफिक सीसीटीवी कैमरा निगरानी कक्ष का उद्घाटन दार्जिलिंग जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्सियांग मनोरंजन घोष, एसडीपीओ अचिंत्य गुप्ता, ट्रैफिक डीएसपी अरिंदम अधिकारी, सीआई नक्सलबाड़ी सुदीप्त सरकार, डीआईओ इंस्पेक्टर ग्रामीण क्षेत्र पारन मंडल, खोरीबाड़ी थाना ओसी सुजीत दास, पानीटंकी पीपी ओसी अनूप वैद्य, खोरीबाड़ी ट्राफिक ओसी पीके राय व अन्य मौजूद रहे। इस दौरान बताया की यातायात उल्लंघन का पता लगाने और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम में क्षेत्र की बेहतर निगरानी के लिए बुधवार को जिला पुलिस के द्वारा 13 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। साथ ही रात के लिए 10 ब्लिंकर लाइटें भी लगाई गई हैं। बताया की यह सीसीटीवी कंट्रोल ट्रैफिक और आम लोगों की सुविधा के लिए काम करेगा। इसके अलावा आने वाले दिनों में दो और अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें