खोरीबाड़ी । विधाननगर ट्रेफिक पुलिस की औऱ से पिकनिक मनाने में इस्तेमाल वाहनों के चालकों को आवश्यक निर्देश देते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया । जानकारी देते हुए विधाननगर ट्रेफिक पुलिस ओसी जनार्दन यादव ने बताया नए साल के आरंभ होने के साथ पिकनिक पार्टियों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है मद्देनजर ट्रेफिक पुलिस की औऱ से जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । अभियान के तहत वाहन चालकों को बताया गया की सुरक्षित चलाओ जीवन बचाओं के तहत पिकनिक के दौरान माल ढुलाई वाहनों पीकअप टाटा मेजीक आदि में सवारी नहीं ले जा सकते । केवल सामान ले जा सकते हैं। लोग सवारी वाहनों में ही सफर करेंगे । साथ ही शराब का सेवन कर भी वाहन नहीं चलाएंगे । वहीं डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध है। उन्होंने बताया मद्देनजर जागरूकता अभियान के तहत आवश्यक निर्देश भी दिया गया । शराब का सेवन कर वाहन चलाने पर आवश्यक कार्यवाई किया जाएगा । वाहन चालकों को सुरक्षित चलाओ जीवन बचाओं के तहत नियम को मानते हुए वाहन चलाने का निर्देश दिया गया । साथ ही पिकनिक मनाने के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश से भी अवगत कराया गया। बताया गया की पिकनिक पार्टी के सदस्यों द्वारा सामान ले जाने वाले वाहनों का उपयोग नहीं करेंगे। पिकनिक पार्टी के सदस्य जंगल के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। पिकनिक पार्टी के सदस्य जंगल के पास और जहाँ सूखी पत्तियाँ हैं आग नहीं जलाएँगे। पिकनिक पार्टी के सदस्य को 65 डेसिबल से ऊपर के साउंड सिस्टम की अनुमति नहीं हैं। पिकनिक पार्टी वाले सूर्यास्त से पहले पिकनिक स्पॉट छोड़ देंगे। पिकनिक पार्टी के सदस्य कभी डीजे का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्होंने बताया की नए वर्ष के पहले दिन बिना हेलमेट के चला रहे 30 बाइकों का चालान भी काटा गया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें