पिछले तीन दिनों मौसम के बदले मिजाज से  गलगलिया इत्यादि क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है

खोरीबाड़ी। पिछले तीन दिनों मौसम के बदले मिजाज से खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी सहित सीमावर्ती भातगांव, गलगलिया इत्यादि क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश होने से ठंड में इजाफा हो गया है । अचानक मौसम के बदले मिजाज से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। कड़ाके की ठंड से क्षेत्रों के लोगों ठिठुर रहे है। अचानक ठंड में इजाफा होने से पशुओं का भी हाल बेहाल है । पशुओं को चारा नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गई है । मसरूर आलम ने बताया तीन दिनों से इलाकों में हो रही हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दिया है । सड़कों पर सुबह से लोगों को स्वेटर, जैकेट, मफलर पहने देखा जा रहा है। इलाके के सड़कों, गली – मोहल्लों व चौराहों पर लोग अलाव जलाकर बैठे रहे है। बढ़े सर्द ने खासकर छोटे बच्चे व बुजुर्ग को घरों में ही दुबके रहे के लिए मजबूर कर दिया। सड़को पर लोगों का आवाजाही कम ही देखने को मिल रहा है। ठंढ हवा से सबसे बुरा हाल राहगीर व मुसाफिरों का रहा । न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया। वही ठंड का कहर लगातार जारी है। पर दिन भर ठंड हवा से मौसम सर्द रहा। क़ुद्दूस आलम ने बताया सर्द पछिया हवा के थपेड़े पूरे दिन लोगों को परेशान कर रही है । इससे बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दोपहर तक आग तापते रहे। ठंड का असर व्यवसायों पर भी पड़ा है। जरूरीवश लोग घरों से बाहर निकले। वह भी पूरे गर्म कपड़ों में। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक का जन-जीवन अस्त व्यस्त हुआ है।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें