खोरीबाड़ी, सुनीता नायक । एसएसबी 19वी वाहिनी को गुप्त सूचना मिली कि काली माता मंदिर रेलवे कॉलोनी ठाकुरगंज के आस पास अवैध शस्त्र और बारूद की तस्करी की जानी है, इस गुप्त सूचना एवं स्वर्ण जीत शर्मा कमान्डेंट 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन के आधार पर समवाय नावडूबा और बिहार पुलिस (पुलिस स्टेशन – ठाकुरगंज) के जवानों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष गश्तीदल तैयार किया गया, और गश्ती दल को तुरंत घटना स्थल की ओर रवाना किया गया । और विशेष गश्ती दल द्वारा अवैध शस्त्र और बारूद की तस्करी करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने के क्रम में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110/04 से लगभग 04 किमी.की दूरी (भारत की ओर) काली मंदिर, रेलवे कॉलोनी, ठाकुरगंज के समीप एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को एक पिस्टल, एक मैगजीन, एक जिंदा कारतूस तथा दो मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। गश्ती दल जब घटना स्थल पर पँहुचा तो उन्होंने सूचना के आधार पर वाहनों की सघन तलाशी शुरू की। और इस सघन तलाशी के दौरान एक व्यक्ति जो कि मोटरसाइकल से ठाकुरगंज बाजार की ओर से आ रहा था उसको रोक कर तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल 7.65 एमएम (यूएस निर्मित), एक मैगजीन, एक जिंदा कारतूस दो मोबाईल फोन और भारतीय मुद्रा 100 रु. प्राप्त हुए। पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम राहुल देबनाथ, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम+पो.-साधुरंगछ, पुलिस थाना-चोपड़ा, जिला-उत्तरी दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल बताया। तस्कर द्वारा अवैध शस्त्र को अवैध रूप से भारत से भारत में ही ले जाया जा रहा था। अवैध शस्त्र तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तस्कर को आवश्यक कागजी कार्यवाही करने के पश्चात जब्त सामानों तथा मोटरसाइकल के साथ थाना ठाकुरगंज को अग्रिम कार्यवाई के लिए सौंप दिया गया है।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें