खोरीबाड़ी । रविवार को बतासी पीएसए क्लब के 57वें दुर्गा पूजा के खूंटी पुजा के साथ दुर्गोत्सव की तैयारी शुरू कर दी है । इस वर्ष पीएसए क्लब की थीम ‘ वार एंड पीस बुनन है । जानकारी देते हुए पीएसए क्लब सचिव मुकुल सरकार ने बताया पिछले कई सालों से प्रत्येक वर्ष आकर्षक व भव्य दुर्गा पुजा का आयोजन किया जाता है । इस वर्ष भी दुर्गा पुजा का थीम बुनन है। पहले की तरह इस वर्ष भी पीएसए क्लब की पूजा दर्शनार्थियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी । मद्देनजर रविवार को विधिवत खूंटी पुजा अर्चना कर दुर्गोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई है।