खोरीबाड़ी। फांसीदेवा के कालूजोत इलाके में शुक्रवार देर रात बांग्लादेशी घुसपैठिए को शरण देने के आरोपी को गिरफ्तार करने के दौरान 4 पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। इनमें एक एसआई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मवेशियों की तस्करी के उद्देश्य से भारत में प्रवेश करने के दौरान एक बांग्लादेशी व्यक्ति को फांसीदेवा पुलिस ने गिरफ्तार किया था । पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो बांग्लादेशी को पनाह देने की जानकारी मिली। इसकी सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने कालूजोत में छापेमारी की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमें एक एसआई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हाथ-पैर में चोट लगने से घायल पुलिसकर्मियों का फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल में इलाज कराया गया। दार्जिलिंग जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोरंजन घोष ने कहा कि एक पुराने मामले की जांच के दौरान कालूजोत इलाके में पुलिस को बाधाओं का सामना करना पड़ा । इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच जारी है। गिरफ्तार लोगों के नाम मोहम्मद राहुल और मोहम्मद हरमुज हैं। गिरफ्तार दोनों को शनिवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत भेजा गया है।