पुलिस ने सुजापुर इलाके से पांच लोगों को आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया

live aap news : मालदा कालियाचक पुलिस को देर रात गोपनीय ढंग से सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सुजापुर इलाके में छापेमारी कर पांच लोगों को आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया।तलाशी के दौरान पुलिस ने तीन शटर, दो धारदार हंसिया और 10 राउंड गोला बारूद की बरामदगी की है।
पुलिस के हवाले से बताया गया कि गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में करीमुल्लाह शेख, मुजफ्फर रहमान, कासेद अली कालियाचक थाना क्षेत्र के सुजापुर क्षेत्र के आशिक शेख सुल्तानगंज क्षेत्र के और बबलू शेख वैष्णवनगर थाना क्षेत्र के 18 माईल दूर खेजुरिया गांव का निवासी है।
पुलिस के अनुसार संदिग्ध लूट के उद्देश्य से सुजापुर में नेशनल गवर्नमेंट हाउस के पास एक गुप्त ठिकाने में छिपे हुए थे। सूचना के मुताबिक पुलिस ने ठिकाने पर छापेमारी की और वहां से पांच को पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से तीन एक शटर और दो धारदार हंसिया सहित 10 राउंड गोला बारूद बरामद किया।पुलिस ने पांचों के खिलाफ धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।कालियाचक पुलिस ने आज पांचों को मालदा जिला अदालत में पेश किया गया।
राजेश कुमार जैन

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें