live aap news : खोरीबाड़ी। जनहित में कदम उठाते हुए दार्जिलिंग जिला पुलिस अंतर्गत पानीघाटा पुलिस पोस्ट द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से पानीघाटा कदमा रोड चोथड़ा 4 नंबर पर आम जनता के लिए एक यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया। उक्त यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन दार्जिलिंग एसपी संतोष निम्बालकर ने फीता काटकर किया। उपर्युक्त आशय की जानकारी देते हुए पानीघाटा पुलिस पोस्ट इंचार्ज ओसी सुप्रकास सरकार ने बताया बरसात व गर्मी के दिनों में धूप से गांववासियों को यात्री वाहन के इंतजार में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। मद्देनजर पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया। जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया गांव के लोगों को पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक आना पड़ता है जहां वे बस व यात्री वाहन का इंतजार करते हैं, लेकिन यहां कोई छांव की सुविधा नहीं थी। जिससे गर्मी के दिनों में तेज धूप और बारिश के दिनों में पानी में भीगना पड़ता था। अब यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण से मुख्य समस्या का निराकरण हो गया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें