खोरीबाड़ी । स्वच्छ भारत अभियान व कोविड – 19 के तीसरे लहर के बढ़ते प्रकोप से निबटने को लेकर रविवार को सीमावर्ती गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला के नेतृत्व पुलिस व स्थानीय लोगों ने गलगलिया अंतर्राज्यीय बस पड़ाव प्रांगण में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में सीमावर्ती गलगलिया थाना के थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला के अलावे एसआई जंगली मंडल, पीएसआई अजय कुमार, एएसआई रंजीत पासवान, पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोज कुमार गिरी, ओम प्रकाश कुमार, सौरभ कुमार, धीरज कुमार, दीनानाथ शर्मा, महेश राम आदि शामिल थे । इस दौरान सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सामाजिक दूरी, सेनिटाइजर का इस्तेमाल तथा मास्क का व्यवहार करने को लेकर अपील किया गया । स्वच्छता अभियान के दौरान सीमावर्ती गलगलिया थाना के थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान को पूर्ण रूप से लागू करने एवं कोविड महामारी के मद्देनजर अंतर्राज्यीय बस पड़ाव प्रांगण में सफाई अभियान का चलाया गया । साथ ही लोगों से अपने अड़ोस पड़ोस में साफ़ – सफाई रखने के प्रति जागरूक भी किया गया ।
उन्होंने स्थानीय लोगों से परिवेश को साफ सफाई रखने का अपील किया । उन्होंने बस चालकों एवं सह चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिना मास्क के किसी भी यात्री को अपने वाहन यात्रा करने न दे । साथ ही पचास प्रतिशत क्षमता के अनुसार ही यात्री को वाहन में चढ़ायें । उन्होंने वाहन कर्मचारियों से अपील किया कि बस पड़ाव को साफ – सफाई रखने में आप लोगो की भूमिका महत्वपूर्ण है । बस के कचड़े को किसी कूड़ेदान में फेंके, जहां तहां फेंकने से बस पड़ाव में गंदगी फैलेगी एवं विभिन्न रोगों का कारण भी बनेगी ।
उन्होने बताया कोविड -19 के तीसरे लहर के मद्देनजर लोगों को कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है । उन्होने चालकों सहित विभिन्न लोगों संबोधित करते हुए कोरोना नियमों के तहत मास्क का उपयोग करने का अपील किया । भातगांव पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोज कुमार गिरी ने बताया कि गलगलिया थाना के पुलिस कर्मियों द्वारा चलाया गया सफाई अभियान स्वच्छ व स्वस्थ्य वातावरण निर्माण हेतु काफी सराहनीय कदम है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें