live aap news : खोरीबाड़ी। शिक्षक दिवस प्रतिवर्ष 5 सितंबर को देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। मद्देनजर प्रखंड के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में केक काटा गया। साथ ही बच्चों के द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खोरीबाड़ी चक्र के रामजनम प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया। सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। उसके बाद छात्राओं ने चंदन टीका लगाकर शिक्षक – शिक्षिकाओं का स्वागत किया। शिक्षकों का मुंह मीठा कराकर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस अवसर पर शिक्षक प्रभारी अंबुज कुमार राय ने विद्यार्थियों के समक्ष डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालकर इस दिन के महत्व को छात्रों को बताया। बताया की शिक्षक दिवस भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। राधाकृष्णन जन्म 5 सितंबर 1888 में हुआ था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चक्करमारी हिन्दी जूनियर हाई स्कूल के प्रभारी अरविंद सिंह के अलावे रामजनम विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की भी उपस्थिति रही। इस मौके पर मिड डे मिल में आज पूरी सब्जी और मिठाई विद्यार्थियों को खिलाई गई।