खोड़ीबारी। खोड़ीबारी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम सुमन बर्मन उम्र 26 वर्ष नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया है । मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर खोड़ीबारी थाना अंतर्गत चक्करमारी के पास से बाइक पर सवार एक व्यक्ति को रोक कर खोड़ीबारी पुलिस द्वारा तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान उसके पास से 25 बोतल कोडीन युक्त एस्कुफ कफ सिरप बरामद की गई । जिसके बाद उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए खोड़ीबारी थाना लाया गया । बताया गया कि उक्त व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप को बिहार के ठाकुरगंज से लाया गया था । लेकिन बंगाल में प्रवेश करते ही उसे खोड़ीबारी पुलिस द्वारा धर-दबोचा गया । खोड़ीबारी थाना पुलिस ने आवश्यक कार्यवाई के हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को एन डी पी एस एक्ट के तहत आज न्याययिक हिरासत में सिलीगुड़ी भेज दिया गया है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें