खोरीबाड़ी। गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल 41वीं बटालियन रानीडांगा अन्तर्गत भातगांव कंपनी के बीआईटी कर्मियों ने प्रतिबंधित कफ सिरप व नशीली दवाएं के साथ दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए व्यक्तियों मोहम्मद कासिम निवासी जौहरी गंज थाना ठाकुरगंज जिला किशनगंज और दूसरा व्यक्ति सगीर खान ग्राम वीरता मोड़ जिला झापा नेपाल का निवासी बताया गया। जब्त प्रतिबंधित कफ सिरप व नशीली दवाएं के साथ हिरासत में लिए दोनों व्यक्तियों को गलगलिया थाने के हवाले कर दिया गया। मिली जानकारी अनुसार मंगलवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल भातगांव कंपनी के बीआईटी सुरक्षा कर्मियों ने दैनिक चेकिंग के क्रम में भारत – नेपाल सीमा के भातगांव बीआईटी पोस्ट पर नेपाल जा रहे संदिग्ध डब्लूबी 74 एवाई 3777 नंबर की हुंडई कार वरना ब्लैक कलर वाहन की गहन तलाशी लिया । गहन तलाशी के दौरान उक्त वाहन से प्रतिबंधित कफ सिरप व नशीली दवाएं बरामद किया गया । मद्देनजर बरामद प्रतिबंधित कफ सिरप व नशीली दवाएं को जब्त करते हुए उक्त व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया । एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त प्रतिबंधित कफ सिरप, नशीली दवाएं व कार के साथ हिरासत में लिए दोनों को गलगलिया थाना के हवाले कर दिया । बताया गया की हिरासत में लिए दोनों व्यक्ति साल भर से नशीली दवाओं का काम कर रहे थे। वहीं गलगलिया थाना पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें