प्रतिबंधित कफ सिरप व संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ तीन को किया गिरफ्तार

खोड़ीबारी। खोड़ीबारी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप व संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए गए व्यक्तियों राजेंद्र उर्फ तापस बर्मन (31), मोहम्मद अनवर हुसैन (31) दोनों खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के गंडगोल जोत निवासी तथा अनूप सुब्बा (27) अर्जुन धारा झापा नेपाल का बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर खोड़ीबारी थाना अंतर्गत सोनाचांदी टी गार्डेन इलाके के पास तीन व्यक्तियों को रोक कर खोड़ीबारी पुलिस द्वारा तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान उसके पास से 25 बोतल कोडीन युक्त एस्कुफ कफ सिरप व 78 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद की गई । जिसके बाद उक्त व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए खोड़ीबारी थाना लाया गया । खोड़ीबारी थाना पुलिस ने हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के खिलाप एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले को दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है। गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें