प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते भाजपा ने निकाली विरोध रैली

खोरीबाड़ी । भारतीय जनता पार्टी खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल की ओर से आज रानीगंज पानीशाली ग्राम पंचायत के प्रधान को विभिन्न मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक विरोध रैली निकाली है। इस दौरान बताया कि भाजपा से जुड़े आम लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना हटा दिये गये हैं। मद्देनजर आज विरोध रैली का आयोजन किया गया। इसके विभिन्न मांगों के समर्थन में रानीगंज पानीशाली ग्राम पंचायत के प्रधान को एक ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने मांग किया कि गांव – गांव में सर्वे कर उपयुक्त लाभार्थी को आवास योजना का घर दिया जाये । ऐसा नहीं होने पर भाजपा नेताओं ने कहा कि आने वाले दिनों बृहद आंदोलन किया जायेगा। वहीं रानीगंज पानीशाली ग्राम पंचायत प्रधान ने कहा कि जो आवास योजना के पात्र हैं, उन्हें ही मकान दिया जाएगा। इस दौरान रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष भोला नाथ सिद्धा, अजय उरांव, नान्टु मंडल, मनीषा सरकार, संजय मंडल, तापस मांझी, गणेश चंद देवनाथ, बबीता क्षेत्री, शेखर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें