फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मचने के साथ शोक की लहर

नक्सलबाड़ी। नक्सलबाड़ी के चामारुजोत में एकयुवक का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मचने के साथ शोक की लहर छा गई ।  मृतक की पहचान 20 वर्षीय प्रदीप सिंह के रूप में हुई है । मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह प्रदीप पानीटंकी स्थित गैरेज में काम करने गया था । लेकिन वह काम नहीं कर वापस घर लौट आया । इसके बाद उसके दादी ने घर में फंदे से लटका शव देखा । मृतक प्रदीप सिंह का हाथ – पैर रस्सी से बंधा हुआ था । इसके बाद घटना की जानकारी नक्सलबाड़ी पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस मौके पर पहुँच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा । परिवार वालों को शक है कि प्रदीप की हत्या की गई है । वहीं मृतक के परिजनों  का रो-रो कर बुरा हाल है । परिवार में मातम पसरा हुआ है । फिलहाल नक्सलबाड़ी पुलिस पूरी घटना की जांच में व्यस्त है ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें