नक्सलबाड़ी। नक्सलबाड़ी के चामारुजोत में एकयुवक का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मचने के साथ शोक की लहर छा गई । मृतक की पहचान 20 वर्षीय प्रदीप सिंह के रूप में हुई है । मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह प्रदीप पानीटंकी स्थित गैरेज में काम करने गया था । लेकिन वह काम नहीं कर वापस घर लौट आया । इसके बाद उसके दादी ने घर में फंदे से लटका शव देखा । मृतक प्रदीप सिंह का हाथ – पैर रस्सी से बंधा हुआ था । इसके बाद घटना की जानकारी नक्सलबाड़ी पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस मौके पर पहुँच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा । परिवार वालों को शक है कि प्रदीप की हत्या की गई है । वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । परिवार में मातम पसरा हुआ है । फिलहाल नक्सलबाड़ी पुलिस पूरी घटना की जांच में व्यस्त है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें