खोरीबाड़ी । सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के तहत दार्जिलिंग ट्राफिक अन्तर्गत फांसीदेवा घोषपुखुर ट्राफिक गार्ड की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के नियमों को पालन करने को लेकर जागरूक किया गया । वाहनों में सेफ ड्राइव सेव लाइफ का स्टीकर चिपकाने के साथ ही लीफलेट भी दिया गया। इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर पूर्णेंदु मुखर्जी, घोषपुखुर ट्राफिक ओसी मिलन गुरुंग सहित अन्य लोग मौजूद थे।
जानकारी देते हुए घोषपुखुर ट्राफिक ओसी मिलन गुरुंग ने बताया घोषपुखुर इलाकों में सेफ ड्राइव सेव लाइफ के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया । जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगो से सेफ ड्राइव सेव लाइफ के नियमों का पालन करने को कहा गया । उन्होंने बताया विभिन्न वाहनों पर सेफ ड्राइव सेव लाइफ का स्टीकर चिपकाया गया । साथ ही सेफ ड्राइव सेव लाइफ के नियमों के लीफलेट भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जन-जन को यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया। बाइक चालकों को हेलमेट लगाकर ही चलाने का निर्देश दिया गया ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें