फांसीदेवा थाना अंतर्गत विधाननगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए चोरी केस मामले को सुलझा लिया है

खोरीबाड़ी। फांसीदेवा थाना अंतर्गत विधाननगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए चोरी केस मामले को सुलझा लिया है। मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी की सामान भी बरामद कर लिया। आवश्यक कार्यवाई पश्चात बरामद सामान को शिकायतकर्ता को सौंप दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फांसीदेवा थाना में केस नंबर 107/22 दिनांक 12.03.22 यू / एस 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस त्वरित कार्यवाई करते हुए जांच में जुटी हुई थी। इस बीच अनुसंधान में जुटी बिधाननगर आईसी की टीम ने मुख्य अपराधी रितेश गोवाला, फाटापुखुर, जिला जलपाईगुड़ी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी की लगभग 15 ग्राम सोने की चेन बरामद की। बरामद सोने की चेन ग्रामीण डीएसपी अचिन्त्य गुप्त, नक्सलबाड़ी सर्किल सीआई सुदीप्त सरकार की उपस्थिति में शिकायतकर्ता को सौंप दिया गया । वहीं चोरी हुई चेन वापस मिलने के बाद शिकायतकर्ता ने खुशी जाहिर किया। साथ ही पुलिस का आभार व्यक्त किया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें