नक्सलबाड़ी। स्वयं सेवी संस्था वी केयर फाउंडेशन के द्वारा नक्सलबाड़ी बाजार में कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया गया । साथ ही लोगों के बीच मास्क वितरण किया गया । स्वयं सेवी संस्था वी केयर फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कोरोना के तीसरी लहर विकराल रूप ले रही है । अभी भी बाजारों में कई लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं । मद्देनजर शनिवार को नक्सलबाड़ी बाजार में बिना मास्क लगाए घूम रहे विभिन्न लोगों के बीच मास्क वितरण किया गया । इस दौरान करीब तीन हजा़र से भी ज्यादा मास्क वितरण किया गया । साथ ही लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील किया गया । आने वाले दिनों में संस्था की ओर से और सहायता कार्य किए जाएंगे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें