फिटनेस और स्वस्थ जीवन को हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बनाना है : अनिल कुमार

खोरीबाड़ी। स्वस्थ मन, स्वस्थ घर अभियान के तहत उप स्वास्थ्य केंद्र गलगलिया में मंगलवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ठाकुरगंज डाँक्टर अनिल कुमार ने फीता काटकर किया। आयोजित स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इसमें योग, टेली-परामर्श, निक्षय पोषण अभियान, कृमि नाशक कीट का वितरण, एनसीडी से संबंधित सभी रोगों का स्क्रीनिंग एवं इलाज, केंसर से बचाव एवं इलाज हेतु परामर्श, चर्म रोग से बचाव का परामर्श, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जांच इत्यादि सेवाओं का आयोजन किया गया। जरूरी जांच के बाद रोगियों को निःशुल्क दवा उपलब्ध भी कराया गया। उपर्युक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ठाकुरगंज डाँक्टर अनिल कुमार ने बताया स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर तरीके से लागू करने और लोगों तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने के लिए अब हर महीने की 14 तारीख को स्वास्थ्य मेला का आयोजन निर्धारित है । यह ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए स्वास्थ्य और कल्याण के विषय को बढ़ावा देगा। जिसका उद्देश्य फिटनेस और स्वस्थ जीवन को हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बनाना है। वहीं स्कूली बच्चों को भी स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारियों से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ठाकुरगंज डाँक्टर अनिल कुमार के अलावे बीएचएम बसंत कुमार, बीसीएम कौशल कुमार, सीएचओ सूरज कुमार, एएनएम नीतू कुमारी, प्रियंका कुमारी, माम्पी कुमारी सहित आशा कर्मी मौजूद थे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें