खोरीबाड़ी। फिट इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार को एसएसबी 19वीं वाहिनी के सीमा चौकी धनतोला में फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत 3 किलोमीटर की दौड़ के साथ साथ प्लोग रन का आयोजन किया गया । फिट इंडिया पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा “मैं फिट तो इंडिया फिट” का नारा दिया गया है, और फ़िटनेस को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान करते हुये कहा है कि फिट इंडिया मूवमेंट स्वस्थ भारत की दिशा में बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है । फिट इंडिया मूवमेंट को सभी लोगों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए । भारत सरकार ने लोगों को अपनी दैनिक दिनचर्या में कम से कम आधा घंटा व्यायाम के लिए निकालने के लिए पूरे देश में फिट इंडिया महाअभियान चला दिया है, जिससे लोग फिटनेस के प्रति जागरूक और शरीरिक और सामाजिक रूप से सक्षम हो सकें । इसी क्रम में लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने को ये प्रोग्राम चलाया जा रहा है । 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भी इस फिट इंडिया फ्रीडम रन का दैनिक रूप में अपनी हिस्सेदारी बखूबी निभा रही है, प्रत्येक दिन क्रमशः सभी समवायों और सीमा चौकियों में 3 किमी. और 5 किलोमीटर दौड़ के साथ साथ प्लोग रन का आयोजन कर लोगों का अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढाने का कार्य कर रही है |
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें