नक्सलबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल आठवीं वाहिनीं मुख्यालय खपरैल में फिट इंडिया रन 3.0 के तहत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमे वाहिनी के कुल 85 कार्मिको ने हिस्सा लिया I दौड़ के दौरान बैनर और नारों के माध्यम से स्थानीय जनता को फिट इंडिया के प्रति प्रेरित और जागरूक किया गया I कार्यकारी कमांडेंट श्री योगेश कुमार सैनी ने अवगत कराया कि बल के सदस्य के रूप मे हमें उत्प्रेरक कि भूमिका निभानी होंगी जिससे जन – जन के मन में फिटनेस व आरोग्यता के प्रति रुझान बढ़े I फिट इंडिया कार्यक्रम पुरे देश भर मे 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा हैI इसमें तमाम सरकारी व गैर- सरकारी संगठन हिस्सा ले रहे है ताकि आम नागरिक को उनके स्वास्थ के प्रति जागरूक किया जा सके I
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें