खोरीबाड़ी। फिट इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को 19 वीं वाहिनी मुख्यालय में फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत 3 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया | 71 जवानों ने इस फिट इंडिया कार्यक्रम में भाग लिया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य किया । दौड़ का शुभारंभ उप कमांडेंट जीत लाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया । 71 प्रतिभागियों की यह दौड़ वाहिनी मुख्यालय से नावडूबा होते हुए वापस वाहिनी मुख्यालय परिसर पर आकर संपन्न हुई। इस अवसर पर उप कमांडेंट जीत लाल ने सभी जवानों को बताया कि फिट रहना बेहद जरूरी है जो हर प्रकार से मानव जीवन में लाभप्रद सिद्ध होता है, फिट रहने से रोग दूर रहते हैं, इम्यूनिटी बढ़ती है। एक और जहां लोग फिटनेस के लिए जिम आदि की सहायता लेते हैं उससे अच्छा है कि हम दैनिक जीवन में कसरत योग, दौड़ आदि अपनाएं। यदि शरीर स्वस्थ है तो कई संक्रामक बीमारियों से वह हमारी रक्षा करता है। इसलिए सभी फिट रहें सभी हिट रहें। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक शंकर कुमार मंडल, निरीक्षक राज कुमार पाण्डेय, निरीक्षक (मंत्रा.) किरीट मैपर, उप निरीक्षक नरेश कुमार, उप निरीक्षक (संचार) रंगीला राम, सहायक उप निरीक्षक (मंत्रा ) संजीव कुमार, मुख्य आरक्षी संदीप कुमार, मुख्य आरक्षी (शस्त्र सुधारक) अजय कुमार सहित बल के अन्य बलकर्मी मौजूद थे |
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें