फिर माओ ने मध्य प्रदेश के सुकमा पर हमला किया ! एलईडी से सेना के एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए. दो जवानों की मौके पर ही मौत

live aap news : फिर माओ ने मध्य प्रदेश के सुकमा पर हमला किया. सुकमा जंगल से लगी सड़क पर जमीन के नीचे दबी एलईडी से सेना के एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए. दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई.
फिलहाल सेना और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है. कॉम्ब सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुकमा के माओवादियों ने विभिन्न झाड़ियों के पीछे बम छिपा रखे हैं. इससे जवानों को अपने वाहन लेकर चलने में काफी दिक्कत हो रही है.
इस बीच बार-बार हो रहे इन हमलों से कैसे राहत मिले इस पर आज बैठक शुरू हो गई है.
अधिकारियों के मुताबिक, नक्सली अब सीधे हमला करने के बजाय पीछे से हमला कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा, हालांकि, माओवादियों को करारा जवाब मिलेगा।

Latest News

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें