खोरीबाड़ी। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय के द्वारा सिलीगुड़ी लायंस तराई ब्लड बैंक के सहयोग से शुक्रवार को फेदरलाईट बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड प्रांगण में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ठाकुरगंज पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा की सबसे बड़ा दान रक्तदान है । रक्तदान से किसी की जान तो बचती ही है । साथ ही रक्तदान करने से स्वास्थ्य भी ठीक रहता है । हमारे शरीर के ठीक से फंक्शन करते रहने के लिए खून बहुत जरूरी होता है । यही कारण है कि रक्तदान को महादान बताया जाता है । भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह ने कहा की रक्तदान करके आप किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं । उन्होंने रक्तदान करने को अपील किया। वहीं जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय के अमित जालान ने बताया क्लब हरसंभव जनहित में कार्य करने को तत्पर है। समय समय पर विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। मद्देनजर फेदरलाईट बिल्डकॉन प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर में 73 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। साथ ही रक्तदान कर्ताओं को प्रमाण पत्र भी दिया। वहीं लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय की ओर से फेदरलाईट बिल्डकॉन को मोमेंटो भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ठाकुरगंज पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल के अलावे थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोज कुमार गिरी लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय के लायन अमित जालान, लायंस निकेश गर्ग, लायन संदीप डालमिया व लायन आदित्य नकीपुरिया सदस्य उदय, फेदरलाईट बिल्डकोन प्राईवेट लिमिटेड गलगलिया के प्रबंधक कमल धानुका सहित अन्य लोग मौजूद थे।