खोरीबाड़ी। बंगाल की ओर से शराब तस्करी कर बिहार में ले जाकर बेचने वाले तस्करों के खिलाफ लगातार गलगलिया पुलिस तथा उत्पाद विभाग की टीम द्वारा अभियान जारी है । इसी क्रम में सीमावर्ती गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच – 327 ई स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट पर मंगलवार को गलगलिया पुलिस द्वारा दैनिक वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बंगाल की ओर से आ रही एक चार पहिया वाहन से तीन बोतल विदेशी शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मद्य निषेध चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग का नेतृत्व कर रहे गलगलिया थाना के थानाध्यक्ष द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बंगाल के सिलीगुड़ी की ओर से आ रही एक राजस्थान नंबर की एर्टिगा कार आर जे 18 युबी 5830 को रोककर सघन जांच के दौरान उस वाहन से 750 एमएल ब्लेंडर प्राइड के 3 बोतलों की बरामदगी की गई। वहीं अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे वाहन चालक को पुलिस ने मौके से अपने हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान राजस्थान निवासी नवनीत शहल उम्र 38 वर्ष पिता नरोतन शहल,विनय कुमार उम्र 33 वर्ष पिता मोहन लाल, गोपाल उम्र 34 वर्ष पिता कूलरा राम साकिन थाना बग्गर, जिला झुनझुन, राज्य- राजस्थान के रूप में पुष्टि हुई। वहीं गलगलिया थानाध्यक्ष द्वारा वाहन सवार तीनों के विरुद्ध नए उत्पाद अधिनियम की धारा 30(a) 41(1) के तहत थाना कांड संख्या 43/21 दर्ज कर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में बुधवार को किशनगंज जेल भेज दिया गया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें