बंगाल बिहार सीमा के सिंघ्याजोत से भारी मात्रा में संदिग्ध गांजा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है

खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार अभियान चलाकर बंगाल बिहार सीमा के सिंघ्याजोत से भारी मात्रा में संदिग्ध गांजा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम रवि बर्मन, सुशांतो अधिकारी है । गिरफ्तार दोनों माघपाला, कूचबिहार जिले का बताया गया । मिली जानकारी अनुसार खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार बंगाल बिहार सीमा के सिंघ्याजोत के पास संदिग्ध उक्त दोनों का तलाशी लिया । तलाशी के दौरान लगभग 14 किलो 293 ग्राम संदिग्ध गांजा बरामद किया गया । मद्देनजर बरामद संदिग्ध गांजा को जब्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाप खोरीबाड़ी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । खोरीबाड़ी थाना पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाई करते हुए शनिवार को दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें