बकरियों के वितरण में अनियमितता का मामला को लेकर के खोरीबाड़ी पानीसाली  में जमकर बवाल काटा

खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी में बकरियों के वितरण में अनियमितता का मामला को लेकर बुधवार को स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने जिला ग्रामीण विकास शाखा सिलीगुड़ी अनुमंडल परिषद के खोरीबाड़ी पानीसाली दिशारी संघ कार्यालय में जमकर बवाल काटा । सदस्यों ने आरोपियों के खिलाप कार्यवाई व खोरीबाड़ी पानीसाली दिशारी संघ कमिटी को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कार्यालय को बंद करवा दिया । वहीं मामले को लेकर स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने खोरीबाड़ी थाना में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज किया है । स्वयं सहायता समूह के सदस्य ने बताया पशु संसाधन विभाग की ओर से खोरीबाड़ी पानीसाली दिशारी संघ के माध्यम से तीन स्वयं सहायता समूहों को 63 ( प्रत्येक समूह को 21) बकरियां आवंटित किया गया था । परंतु दिशारी संघ के द्वारा बकरियां नहीं दिया गया । बाद में स्वयं सहायता समूह को पता चलने पर विरोध प्रदर्शन किया गया । मामले को तूल पकड़ता देख दिशारी संघ द्वारा समूहों को बकरियां दे दिया गया । कुछ दिन पूर्व स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा खोरीबाड़ी पानीसाली दीसारी संघ के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद उक्त संघ के कार्यालय में तालाबंदी कर दी गई थी । आरोप है कि दीसारी संघ के सदस्यों ने फर्जी हस्ताक्षर के द्वारा बकरी का उठाव कैसे किया ? लेकिन बुधवार को फिर से दीसारी संघ के द्वारा कार्यालय खोल देने के बाद प्रदर्शन उग्र रूप धारण कर लिया गया । बकरियां वितरण में दिशारी संघ के द्वारा अनियमितता को देखते हुए बुधवार को स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा दिशारी संघ कार्यालय को फिर से बंद कर दिया गया । साथ ही दिशारी संघ के वर्तमान कमिटी को भंग करते हुए नए सिरे से गठन करने का मांग किया गया । मद्देनजर खोरीबाड़ी थाने में लिखित शिकायत देते हुए अविलंब कार्यवाई की मांग की गई है ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें