बतासी शारदा शिशु तीर्थ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

live aap news : खोरीबाड़ी । शुक्रवार को रक्षा बंधन तथा आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर बतासी शारदा शिशु तीर्थ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जानकारी देते हुए बतासी शारदा शिशु तीर्थ के प्रधानाध्यापक विमल सिन्हा ने बताया रक्षा बंधन उत्सव तथा आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर सिलीगुड़ी तराई ब्लड बैंक के सहयोग से बतासी शारदा शिशु तीर्थ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । प्रधानाध्यापक बिमल सिन्हा ने बताया हमारे शरीर के ठीक से फंक्शन करते रहने के लिए खून बहुत जरूरी होता है । यही कारण है कि रक्तदान को महादान बताया जाता है । रक्तदान शिविर में 111 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । संग्रह रक्त को सिलीगुड़ी तराई ब्लड बैंक भेजा गया । साथ ही रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में डॉ देवाशीष राय, महकुमा परिषद सदस्य अजय उरांव, स्वयंसेवक बंधुओं सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें