Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

बहुप्रतीक्षित नक्सलबाड़ी रेलवे स्टेशन पर कंचनकन्या एक्सप्रेस का नया ठहराव शुरू

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

खोरीबाड़ी। करीब 40 साल के इंतजार के बाद नक्सलबाड़ी रेलवे स्टेशन पर कंचनकन्या एक्सप्रेस का नया ठहराव शुरू हो गया। मद्देनजर नेपाल की सीमा से सटे नक्सलबाड़ी में कई वर्षों के बाद लंबी दूरी के ट्रेन के ठहराव से व्यवसाई सहित आम लोग काफी खुश हैं। शनिवार को दार्जिलिंग जिले के सांसद राजू बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर सियालदह- अलीपुरद्वार जाने वाली कंचनकन्या एक्सप्रेस के नए ठहराव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर माटीगाड़ा- नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन, एडीआरएम संजय छिंदवाड़वा, नक्सलबाड़ी व्यवसायी समिति के सदस्य और रेलवे के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। एडीआरएम संजय छिंदवाड़वा ने बताया कि कंचनकन्या एक्सप्रेस को प्रायोगिक तौर पर एक माह के लिए नक्सलबाड़ी स्टेशन में ठहराव होगा। टिकट बिक्री और यात्रियों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए अन्य ट्रेन के ठहराव पर विचार किया जाएंगे। वहीं, सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि नक्सलबाड़ी स्टेशन एक ऐतिहासिक स्टेशन है। लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए कंचनकन्या का ठहराव दिया गया। इससे आम लोगों स्थानीय व्यवसायियों, यात्रियों और नेपाल के छात्रों को लाभ होगा। उल्लेखनीय है की अभी तक नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी, बतासी सहित विभिन्न क्षेत्र के निवासियों को कोलकाता जाने के लिए सिलीगुड़ी जंक्शन या न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन आना पड़ता था। मद्देनजर ट्रेन ठहराव की मांग सांसद से की जाती रही। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने स्थानीय लोगों की मांगों को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री से संपर्क किया। भारतीय रेल मंत्रालय ने 23 मई को नक्सलबाड़ी स्टेशन पर कंचनकन्या एक्सप्रेस के ठहराव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे।

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement