खोरीबाड़ी । बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम के विरोध में गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद व हिन्दू जागरण मंच रानीगंज बिन्नाबाड़ी की ओर से प्रतिवाद रैली का आयोजन किया गया । रैली पानीटंकी से शुरू कर विभिन्न स्थानों में परिक्रमा करते हुए बतासी बड़ा काली मंदिर के पास संपन्न हुआ । संजय मंडल ने बताया बांग्लादेश में दुर्गा पूजा मंडपों पर हमले, इस्कॉन संस्थापक की प्रतिमा को जलाकर पैसे की लूट और दो भक्तों की निर्मम हत्या को लेकर लोगों में रोष है । रैली के माध्यम से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए संगठन की ओर से बांग्लादेश सरकार की निंदा की । भोलानाथ सिद्धा ने कहा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर किया गया हमला का घोर निंदा करते हैं । बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर हमले हुए हैं, उसके विरोध में हम सड़कों पर उतरे हैं । हम चाहते हैं कि बांग्लादेश सरकार दोषियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द से सजा दे । रैली में मनोरंजन मंडल, गणेश देवनाथ, भोला नाथ सिद्धा, संजय मंडल, तापस मांझी, राजेन बर्मन, संतोष राय, मनीषा सरकार सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें