live aap news : नक्सलबाड़ी। अपर बागडोगरा अंचल तृणमूल कांग्रेस का सम्मेलन शनिवार को अंचल अध्यक्ष भोला गुहा के नेतृत्व में बलराम नगर में संपन्न हुआ। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सभी 24 बूथ कर्मियों को उत्साहीत करना था । कार्यक्रम में तृणमूल जिला चेयरमैन आलोक सरकार, जिला अध्यक्ष पापिया घोष, जिला प्रवक्ता बेदोब्रतो दत्त ने संबोधित किया। सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा आने वाले पंचायत, महकुमा चुनाव में तृणमूल की जीत पक्की है । भाजपा की केंद्र सरकार विकास के नाम पर जनता को सिर्फ धोखा दिया है। वहीं मां, माटी, मानुष की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिना भेदभाव के सभी के लिए काम करती है । पार्टी को और अधिक मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओं से आह्वान किया । सम्मेलन में नक्सलबाड़ी प्रखंड के हिन्दी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंबुज कुमार राय एवं महिला प्रखंड अध्यक्ष पद्ममा दे राय ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान अपर बागडोगरा अंचल के 30 समाज सेवकों को स्मृति चिंह प्रदान किया। साथ ही जागृति स्पोर्टिग क्लब एवं यूथ क्लब के सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में आगामी पंचायत, महकुमा आदि चुनाव में तृणमूल की जीत को लेकर सभी श्रेष्ठ नेताओं ने आह्वान किया । इस अवसर पर तृणमूल जिला चेयरमैन आलोक सरकार, जिला अध्यक्ष पापिया घोष, जिला प्रवक्ता बेदोब्रतो दत्त, अंचल अध्यक्ष भोला गुहा, नक्सलबाड़ी प्रखंड के हिन्दी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंबुज कुमार राय एवं महिला ब्लाक अध्यक्ष पद्ममा दे राय, माइनोरिटी अध्यक्ष साबिर अली सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें