बागडोगरा अंचल तृणमूल कांग्रेस का पंचायत समिति चलो कार्यक्रम का शुरुआत हुआ

नक्सलबाड़ी। बुधवार से अपर बागडोगरा अंचल तृणमूल कांग्रेस का पंचायत समिति चलो कार्यक्रम का शुरुआत हुआ । इस कार्यक्रम में बुधवार को प्रथम दिन अपर बागडोगरा के सात बूथों के सभापतियों को लेकर एक बैठक की गई। बैठक का नेतृत्व अंचल सभापति भोला गुहा ने किया। इस कार्यक्रम में बूथ सभापतियों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को बताया। कार्यक्रम को संबोथित करते हुये हिन्दी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नक्सलबाड़ी अंबुज कुमार राय ने कहा कि कभी भी पंचायत चुनावों की घोषणा हो सकती है और उसके लिये हमें अपनी कमर कस लेनी होगी। महिला अध्यक्ष पद्ममा दे राय ने सुझाव दिया कि हमें आपसी रंजीश को भुलाकर एक होकर दल को जिताना ही होगा। तृणमूल कर्मी मुकेश सिंह ने सुझाव दिया कि हमें अगले दिन से ही मोहल्ले में घूमकर लोगों की समस्या सुनकर उनका समाधान करने की कोशिश करनी चाहिए। अंत में सभा को ब्लॉक प्रेसिडेंट आनंद घोष ने संबोथित किया और कहा कि पंचायत चुनाव में जितने के बाद पंचायत टैक्स ब्यवस्था में सुधार करगें और नाला की ब्यवस्था और पीने के पानी की ब्यवस्था करेंगे। इस सभा में ब्लाक प्रेसीडेंट आनंद घोष, अंचल प्रेसिडेंट भोला गुहा, अंचल युवा सभापति उज्जवल शर्मा, हिदी प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष अंबुज कुमार राय, महिला अध्यक्ष पद्ममा दे राय, महिला नेत्री बीना बर्मन, संजीत महतो सहित लगभग 200 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें