नक्सलबाड़ी। अपर बागडोगरा अंचल तृणमूल कांग्रेस की तरफ से आगामी दिनांक 18दिसंबर को गांधी मेमोरियल हाईस्कूल में अंचल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम की रुप रेखा को लेकर आज समुद्रिका भवन अपर बागडोगरा में एक बैठक का आयोजन अपर बागडोगरा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष भोला गुहा के नेतृत्व में किया गया। इस बैठक में सभी 24 बूथों के अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का चेयरमैन संजीव सिन्हा एवं विश्वजीत दास को बनाया गया। सभी की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एक कमेटी का भी गठन किया गया। उक्त कार्यक्रम में 1000 से ज्यादा लोगों के उपस्थित होने की उम्मीद है। सभी सदस्यों ने सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अपना अपना विचार प्रकट किया। नक्सलबाड़ी 1 हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने बताया कि इस सम्मेलन का लोग काफी दिनों से इंतजार कर रह हैं और हिन्दी भाषा भाषियों में सम्मेलन को लेकर काफी उत्साह है। सभा को अपर बागडोगरा के अंचल युवा सभापति उज्जवल शर्मा, जिला कमिटी के सदस्य संजीत महतो के अलावा नक्सलबाड़ी तृणमूल महिला कांग्रेस अधयक्षा पद्ममा दे एवं बिना बर्मन तथा माईनरटी सेल के उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह बाजवा ने संबोधित किया एवं सम्मेलन को सफल करने हेतु अपना विचार व्यक्त किया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें