Live aap news । बागडोगरा एयरपोर्ट मार्केट में भयावह अग्निकांड में तीन दुकानें जलकर राख हो गई। जिसमें लाखों की क्षति का अनुमान है। मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार देर रात बागडोगरा एयरपोर्ट मार्केट में आग लग गई। बागडोगरा एयरपोर्ट मार्केट में स्थित एक एटीएम गार्ड ने दुकानों में लगी आग देखकर स्थानीय लोगों को खबर दिया। वहीं स्थानीय लोगों को अग्निकांड की खबर मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच आग बुझाने में लग गया। इस बीच अग्निकांड की सूचना दमकल विभाग को दी गई । खबर मिलते ही माटीगाड़ा और सिलीगुड़ी से दमकल की दो इंजिन मौके पर पहुंची । दमकल की दो इंजिनों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । अनुमान लगाया गया कि यह आग शार्ट सर्किट से लगी है । वहीं व्यवसायियों ने कहा कि तीन दुकानें जलकर राख हो गई है। जिसमें करीब तीस लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें