बागडोगरा। अपर बागडोगरा अंचल तृणमूल कांग्रेस की तरफ से अंचल अध्यक्ष भोला गुहा, माइनोरिटी जिला उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह, हिन्दी प्रकोष्ठ नक्सलबाड़ी ब्लाक अध्यक्ष अंबुज राय एंव माइनोरिटी प्रखंड अध्यक्ष साबिर अली के नेतृत्व में अपर बागडोगरा के सभी चर्चों में चर्च के पादरियों को शुभकामना संदेश के साथ केक एवं फूल का गुच्छा प्रदान किया गया। इस अवसर पर भोला गुहा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस तरह का कार्यक्रम पूरे पश्चिम बंगाल में आयोजित किया जा रहा है। वहीं अबुज राय ने बताया कि अनेकता में एकता की मिशाल तृणमूल कांग्रेस में ही देखने को मिलती है। साथ ही सभी धर्मों के लोगो का यहां सम्मान भी होता है। इस मौके पर तृणमूल नेता उज्जवल शर्मा ,नजरूल इस्लाम भी उपस्थित रहे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें