नक्सलबाड़ी। अपर बागडोगरा जागृति स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों द्वारा विश्व हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्लब के सचिव कमलेश प्रसाद दुबे, अध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष भरत राय ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत किया । साथ ही उपस्थित अतिथियों का मुंह मीठा कराया गया। क्लब के सदस्य अंबुज कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि जागृती स्पोर्टिंग क्लब का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि हिन्दी का प्रचार प्रसार ज्यादा से ज्यादा हो। उन्होंने कहा कि बहुत दुख की बात है कि आज भी भारत में हिन्दी की स्थिति दयनीय है। विश्व हिन्दी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है। भारत देश अनेकता में एकता वाला देश है। अपने विविध धर्म, संस्कृति, भाषाओं और परंपराओं के साथ, भारत के लोग सद्भाव, एकता और सौहार्द के साथ रहते हैं। भारत में बोली जाने वाली विभिन्न भाषाओं में, हिंदी सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली और बोली जाने वाली भाषा है। शिक्षक सहीम मियां ने भी संबोधित करते हुये कहा कि जागृति स्पोर्टिंग क्लब का प्रयास सराहनीय है और इस पहल का स्वागत करते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज ओझा ने कहा कि हिंदी के प्रचार प्रसार के लिये हर संभव वह प्रयासरत रहते है। इस मौके पर क्लब कू सदस्य मुकेश सिंह, राकेश दुबे, मोहन लाल, मदन खेरवार ,बैजनाथ पासवान सहित समाज के 30 विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित रहे थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें