Live aap news: खोरीबाड़ी। तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ नक्सलबाड़ी ब्लाक 1 के सदस्यों ने दीनबंधु मंच सिलीगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के राज्य अध्यक्ष विवेक गुप्त से औपचारिक मुलाकात की। नक्सलबाड़ी ब्लॉक 1 के अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने नक्सलबाड़ी ब्लाक की हिंदी भाषा भाषियों की समस्याओं से विवेक गुप्त जी को अवगत कराया। हिन्दी प्रकोष्ठ के सदस्यों ने अनुरोध किया कि अपर बागडोगरा में छात्राओं के लिये एक हिंदी विद्यालय द्वादश श्रेणी तक खोला जाय। पूरे बागडोगरा क्षेत्र में हिन्दी भाषियों की संख्या बहुत अधिक है उसकी तुलना में एकमात्र हिंदी माध्यम कि उच्चमाध्यमिक विद्यालय है। साथ ही हिन्दी प्रकोष्ठ के सदस्यों ने बागडोगरा में मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा किसी सार्वजनिक स्थान पर लगाने की इच्छा भी जाहिर की। विवेक गुप्त जी ने आश्वासन दिया कि दोनों मांगों का धयान रखेंगे और यथासंभव इसके लिये पहल भी करेंगे। इस मौके पर नक्सलबाड़ी तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंबुज राय के साथ कमलेश दुबे, मुकेश सिंह, भरत राय ,महेंद्र जैन और मदन खरवार उपस्थित रहे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें